सब हिंदू भारत माता की संतान होने से सहोदर है | इसलिए कोई हिंदू पतित नहीं हो सकता है | हमने "समानता" का मंत्र लेकर "धर्मरक्षा" की दीक्षा ली है ||


हिन्दव:सोदरा: सर्वे, न हिन्दू: पतितो भवेत्। मम दीक्षा हिन्दू रक्षा, मम मंत्र: समानता।

Hindavaha Sodaraha Sarvey
Na Hindu Patito Bhavet
Mama Deeksha Hindu Raksha
Mama Mantra Samaanata

(All Hindus are brothers
No Hindu is inferior
My duty is to protect Hindus
Equality is my motto)”
मैं हिन्दू हूँ और मेरे समाज में आज भी कोई बच्चा पैदा होता है तो उसके मुँह में सबसे पहले चमाइन की उँगली जाती है ।
फिर भी क्या छूत-अछूत मानने का औचित्य बनता है ?
बिना डोम-ब्राह्मण के हमारा शादी-विवाह और अंतिम संस्कार पूरा नहीं होता फिर भी हिन्दू समाज में छूत-अछूत है ?
अरे मुर्ख पापियों…..
हमारा सनातन संस्कृति एक सुव्यवस्थित समाज का उदाहरण था ।
जहाँ जातिवाद नहीं भाईचारा था
सभी भाई का अपना अलग रोजगार अलग कार्य था कोई हस्तक्षेप नहीं था बस सहयोग था ।
माली के हाथ के फूल को भगवान पर अर्पित करना क्या जातिवाद है ????
नाई-ब्राह्मण को अपने सारे शुभ महोत्सव में हिस्सा बनाना क्या जातिवाद है ???
कंटक-ब्राह्मण के बिना श्राद्ध-भोज को अपूर्ण समझना जातिवाद है ?????
कुम्हार के बनाए बर्तन में अहीर के यहाँ से दूध लाकर दही जमाना क्या जातिवाद है ???
जलमार्ग में मांझी को ही बनाते खेवनहार है इसे कहते हैं जातिवाद ???
हर कर्म करने में निपुण जो है वही कुर्मी है , लाला है इंसाफ को लिखने वाला ।
भूमि से उपजा आहार बने समाज का पालनहार वो है भूमिहार ।
लोहार बनाए क्षत्रिय का ढ़ाल ऐसा है हमारा हिन्दू समाज ।
किसी अन्य के रोजगार में दखलंदाजी ना हो यह जातिवाद नहीं है।
हिन्दू समाज सिर्फ कार्य को पूजता था न कि जाति जैसे निरर्थक शब्द को ।
जिस समाज ने सबसे पहले अंतरिक्ष का भ्रमण किया, जिस समाज ने सबसे पहले चीड़-फार से सफल ईलाज किया उस समाज में विषमता का होना जन्म के आधार पर लोगों को ऊंच-नीच बनाना उन्हें शिक्षा से वंचित करना वेदों में बताए मार्ग से ही हटकर उन्हें वेद सुनने से पढ़ने से और ज्ञान से वंचित करना महान अपराध है निश्चित रूप से ऐसी स्मृतियां संकुचित मानसिकता और गुलामी की देन है वेद विरुद्ध स्मृतियों को ऐसी विचारधाराओं को हिंदू समाज को अपने भीतर से मिटाना होगा तभी वह महान हो पाएगा जो हिंदू समाज को महान बनाना चाहते हैं उन्हें एकजुट होकर के इन प्रक्षेपों से शास्त्रों को मुक्त करना होगा तभी हिंदू समाज महान होगा जागो और इन अपराधों से अपने समाज को मुक्त करो।
"No religion or sect is inferior to others. The whole society should be aware that every sect and caste of Bharat has a glorious history. The entire society should fully realize the essence of 'Na Hinduh Patito Bhavet' (No Hindu shall ever come to grief)"



भारत माता की जय  !🌹🕉⛳ 🇮🇳🌷🙏
Santoshkumar B Pandey at 4.40Am.

Comments

Popular posts from this blog

" Varna system by karma ( work ) not by birth is a fundamental concept underlying the Hindu society"

Sikh is a Hindu Kshatriya warrior's ( Hindu is a Sikh & Sikh is a Hindu)

"राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ"