मैं हिंदुस्तानी



मैं हिंदुस्तानी

---------------

कौन हूँ मैं , पहचान है क्या ...

क्या है मेरी निशानी 
चलो सुनाता हूँ मैं तुमको ...
सुन लो मेरी ज़ुबानी
मैं हिंदुस्तानी ... मैं हिंदुस्तानी 

भारत माँ का बेटा हूँ मैं ... 

नस-नस में है रवानी 
सीना है फ़ौलाद का लेकिन 
दिल गंगा का पानी 
मैं हिंदुस्तानी ... मैं हिंदुस्तानी 

कौन हैं मेरे पूर्वज यारों ... 

क्या है मेरी कहानी 
चलो सुनाता हूँ मैं तुमको ... 
सुन लो मेरी ज़ुबानी 
मैं हिंदुस्तानी ... मैं हिंदुस्तानी 

राम-कृष्ण की भूमि है ये ... 

गुरु-नानक की वाणी 
बुद्ध-महावीर पैदा होकर ... 
बने यहीं पर ज्ञानी 
मैं हिंदुस्तानी ... मैं हिंदुस्तानी 

क्या विरासत में पाया है ... 

जिसका कोई न सानी
चलो सुनाता हूँ मैं तुमको ... 
सुन लो मेरी ज़ुबानी 
मैं हिंदुस्तानी ... मैं हिंदुस्तानी 

प्रेम दया करुणा और ममता ... 

जहाँ की रीत पुरानी
भले फ़कीर हों ज़ेब से लेकिन
दिल से सभी हैं दानी 
मैं हिंदुस्तानी ... मैं हिंदुस्तानी 

क्या हैं मेरे इरादे यारों ... 

क्या मन में है ठानी 
चलो सुनाता हूँ मैं तुमको ... 
सुन लो मेरी ज़ुबानी 
मैं हिंदुस्तानी ... मैं हिंदुस्तानी 

नए हिन्द का योद्धा हूँ पर ... 

हिम्मत वही पुरानी
रणभूमि में हर दुश्मन को ... 
याद दिला दूँ नानी
मैं हिंदुस्तानी ... मैं हिंदुस्तानी
💐🌹⛳🕉🙏

Santoshkumar B Pandey 

Comments

Popular posts from this blog

Sikh is a Hindu Kshatriya warrior's ( Hindu is a Sikh & Sikh is a Hindu)

"राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ"

" Varna system by karma ( work ) not by birth is a fundamental concept underlying the Hindu society"