" एक शासक का पहला कर्त्यव अपने राज्य का गौरव और सम्मान बचाने का होता है।"


मुगल काल में पैदा हुआ वो बालक कहलाया राणा
होते जौहर चित्तौड़ दुर्ग फिर बरसा मेघ बन के राणा
हरमों में जाती थीं ललना बना कृष्ण द्रौपदी का राणा
रौंदी भूमि ज्यों कंस मुग़ल बना कंस को अरिसूदन राणा
छोड़ा था साथियों ने भी साथ चल पड़ा युद्ध इकला राणा
चेतक का पग हाथी मस्तक ज्यों नभ से कूद पड़ा राणा
मानसिंह भयभीत हुआ जब भाला फैंक दिया राणा
देखी शक्ति तप वीर व्रती हाथी भी कांप गया राणा
चहुँ ओर रहे रिपु घेर देख सोचा बलिदान करूँ राणा
शत्रु को मृगों का झुण्ड जान सिंहों सा टूट पड़ा राणा
देखा झाला यह दृश्य कहा अब सूर्यास्त होने को है
सब ओर अँधेरा बरस रहा लो डूबा आर्य भानु राणा
गरजा झाला के भी होते रिपु कैसे छुएगा तन राणा
ले लिया छत्र अपने सिर पर अविलम्ब निकल जाओ राणा 
हुंकार भरी शत्रु को यह मैं हूँ राणा मैं हूँ राणा नृप भेज सुरक्षित बाहर खुद बलि दे दी कह जय हो राणा
कह नमस्कार भारत भूमि रक्षित करना रक्षक राणा!
🕉⛳💐🌹🙏




Santoshkumar B Pandey at 9.40pm.

Comments

Popular posts from this blog

"राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ"

" Varna system by karma ( work ) not by birth is a fundamental concept underlying the Hindu society"

GREAT Dr. AMBEDKAR BHIMRAO RAMJI WAS HINDU BRAHMIN BY SURNAME.